मशहूर एक्टर और लेखक टॉम ऑल्टर का निधन | Famous actor and writer Tom Alter dies

मशहूर एक्टर और लेखक टॉम ऑल्टर का निधन

मशहूर एक्टर और लेखक टॉम ऑल्टर का निधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : September 30, 2017/9:15 am IST

बॉलीवुड फिल्मों से हटा ‘मां’ का साया

देश के मशहूर एक्टर और लेखक टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. टॉम स्किन कैंसर से पीड़ित थे उन्होंने शुक्रवार रात को अंतिम सांस ली. टॉम ने तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, अभिनय के साथ लेखन भी करते रहे उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी अलंकृत किया गया था.

ये है बॉलीवुड की मिस परफेक्शनिस्ट

उम्दा उर्दू बोलने वाले टॉम ऑल्टर का जन्म सन 1950 में मसूरी में हुआ था. वे भारत में तीसरी पीढ़ी के अमेरिकी थे. उन्होंने वूडस्टॉक स्कूल में पढ़ाई की और इसके बाद थोयेल यूनिवर्सिटी में पढ़े. सन 1972 में उन्होंने पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एडमीशन लिया. अस्सी और नब्बे के दशक में उन्होंने खेल पत्रकारिता भी की.

ये बॉलीवुड स्टार्स भी करते है योग

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24