केरल के अट्टाप्पडी में भूमि स्वामित्व दस्तावेज नहीं मिल पाने से परेशान किसान ने आत्महत्या की

केरल के अट्टाप्पडी में भूमि स्वामित्व दस्तावेज नहीं मिल पाने से परेशान किसान ने आत्महत्या की

केरल के अट्टाप्पडी में भूमि स्वामित्व दस्तावेज नहीं मिल पाने से परेशान किसान ने आत्महत्या की
Modified Date: January 17, 2026 / 04:39 pm IST
Published Date: January 17, 2026 4:39 pm IST

पलक्कड (केरल), 17 जनवरी (भाषा) उत्तरी केरल के पलक्कड़ जिले के अट्टाप्पडी में कथित तौर पर भूमि स्वामित्व दस्तावेज नहीं मिलने से मानसिक रूप से परेशान एक किसान ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि यहां मन्नारकाड में पुंचाकोड के निवासी गोपालकृष्णन ने कथित तौर पर तड़के करीबी रिश्तेदारों को बताया कि वह आत्महत्या करने वाला है और इसके बाद उसने जहर खा लिया।

पुलिस ने गोपालकृष्णन के रिश्तेदारों का हवाला देते हुए कहा कि मृतक किसान मानसिक तनाव में था क्योंकि उसे अपनी जमीन के लिए स्वामित्व दस्तावेज नहीं मिला था।

 ⁠

पुलिस के अनुसार इस दस्तावेज के न होने के कारण वह इलाज के लिए पैसा जुटाने के लिए अपनी जमीन नहीं बेच पा रहा था।

पुलिस ने बताया कि दस्तावेज न मिलने के कारण उसे स्वास्थ्य देखभाल के लिए आवश्यक पैसे नहीं मिल पा रहे थे, जो उसकी निराशा का कारण बने और अंततः उसने यह दुखद कदम उठाया।

पुलिस ने कहा कि बार-बार प्रयासों के बावजूद, उसे पुलियारा में स्थित अपनी नौ एकड़ जमीन के लिए स्वामित्व दस्तावेज नहीं मिला था। इस घटना के बाद मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा

जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में