किसान आत्महत्या मामला: धामी ने परिजनों से की बात, न्याय का भरोसा दिलाया
किसान आत्महत्या मामला: धामी ने परिजनों से की बात, न्याय का भरोसा दिलाया
देहरादून, 13 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल में कथित रूप से आत्महत्या करने वाले ऊधमसिंह नगर जिले के किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से मंगलवार को बातचीत कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
किसान के पिता तथा अन्य परिजनों की मौजूदगी में उनके भाई परविंदर सिंह से फोन के जरिए बातचीत में मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन सरकार इस मामले में दोषी लोगों को कानूनी रूप से सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए और कुमाऊं आयुक्त को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने परिवार को हर हाल में इंसाफ का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह शीघ्र ही पीड़ित परिवार से स्वयं भी मिलेंगे।
काशीपुर के पैगा गांव निवासी 40 वर्षीय सुखवंत सिंह ने रविवार तड़के नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित एक होटल के कमरे में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में किसान ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने जमीन के नाम पर उससे करीब चार करोड़ रुपये ठग लिए।
किसान ने यह भी कहा था कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
मामले में प्रथमदृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि 10 अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
भाषा दीप्ति खारी
खारी

Facebook


