लॉकडाउन के दौरान अपने श्रमिकों को विमान से बिहार भेजने वाले किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह
Delhi commits suicide दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान अपने श्रमिकों को विमान से बिहार भेजने वाले किसान ने की आत्महत्या
नयी दिल्ली। farmer commits suicide दिल्ली में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2020 में लगाये गये लॉकडाउन के दौरान अपने 10 श्रमिकों को विमान से उनके गृह राज्य बिहार भेजने वाले एक किसान ने बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित एक मंदिर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मशरूम (कुकुरमुत्ता) की खेती करने वाले किसान पप्पन सिंह गहलोत (55) मंगलवार शाम करीब पांच बजे तिगीपुर गांव में अपने घर के सामने स्थित शिव मंदिर में एक फंदे से लटके पाये गये।
यह भी पढ़ेंः राजधानी में भाजयुमो का हल्ला बोल: BJYM के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह गिरफ्तार, पुलिस से हुई झड़प
पुलिस ने बताया कि गहलोत ने यह कठोर कदम उठाये जाने के लिए अपने सुसाइड नोट में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। पुलिस के मुताबिक, गहलोत रोजाना मंदिर जाते थे। हालांकि, मंगलवार शाम पुजारी ने उनका शव एक पंखे से लटका पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी)बृजेंद्र यादव ने कहा, ‘घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके अनुसार उन्होंने रक्तचाप और शर्करा का स्तर अधिक होने की समस्या के कारण आत्महत्या की।’’ उन्होंने बताया कि गहलोत के परिवार के सदस्यों ने कोई संदेह नहीं जताया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल में रखा गया है।

Facebook



