भुवनेश्वर, 21 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में राज्य के किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
माझी ने जनता मैदान में तीन दिवसीय ‘मत्स्य प्राणी समावेश ओडिशा’ का उद्घाटन करते हुए यह दावा किया। किसानों की सभा को संबोधित करते हुए माझी ने कहा कि ओडिशा कृषि प्रधान राज्य है, क्योंकि यहां के 60 प्रतिशत लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि और उससे संबंधित गतिविधियों पर निर्भर हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य में लगभग 25 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद पिछली (बीजू जनता दल) सरकार किसानों की मासिक आय बढ़ाने में नाकाम रही।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय के मामले में ओडिशा पूरे देश में दूसरे सबसे निचले स्थान पर था।
माझी ने कहा, ‘‘राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद, हमने तुरंत मंत्रिमंडल में यह निर्णय लिया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अतिरिक्त 800 रुपये प्रति क्विंटल की अतिरिक्त लागत सब्सिडी प्रदान की जाए ताकि किसानों को धान की प्रति क्विंटल कीमत 3,100 रुपये मिल सके।’’
उन्होंने कहा कि किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये और सीएम-किसान योजना के तहत प्रति वर्ष 4,000 रुपये भी मिल रहे हैं। माझी ने कहा कि इसके अलावा, किसानों के परिवारों की महिला सदस्यों को सुभद्रा योजना के तहत 10,000 रुपये भी मिल रहे हैं।
माझी ने कहा कि उनकी सरकार ने मुख्यमंत्री कामधेनु योजना के तहत 4.73 लाख लाभार्थियों को 262 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए, मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास विभाग ने यहां राज्य स्तरीय ‘मत्स्य प्राणी समावेश ओडिशा’ का आयोजन किया है।
भाषा आशीष देवेंद्र
देवेंद्र