फारूक अब्दुल्ला ने जनता से जम्मू-कश्मीर को कमजोर करने वाली ताकतों को हराने का आह्वान किया

फारूक अब्दुल्ला ने जनता से जम्मू-कश्मीर को कमजोर करने वाली ताकतों को हराने का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - April 30, 2023 / 12:05 AM IST,
    Updated On - April 30, 2023 / 12:05 AM IST

श्रीनगर, 29 अप्रैल (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को लोगों से जम्मू-कश्मीर को कमजोर करने की कोशिश कर रही ताकतों को हराने का आह्वान किया।

अब्दुल्ला ने पार्टी पदाधिकारियों को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के हितों के खिलाफ काम करने वाली ताकतों के खिलाफ आगाह भी किया।

उन्होंने यहां नेकां मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोग नहीं चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर की वास्तविक प्रतिनिधित्व करने वाली आवाज केंद्र में आए और सुनी जाए।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह हमें समझना है कि हमारी आवाज का विभाजन कैसे हो सकता है या इसके परिणाम क्या होंगे। इस समय किसी भी गलत कदम के दूरगामी परिणाम होंगे।’’

उन्होंने लोगों तक पार्टी की पहुंच बढ़ाने का आह्वान किया और पार्टी पदाधिकारियों से हर दरवाजे पर दस्तक देने तथा क्षेत्र की चुनौतियों के बारे में लोगों को सूचित करने को कहा।

भाषा शफीक रंजन

रंजन