झारखंड: रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचा उसका रिश्तेदार गिरफ्तार

झारखंड: रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचा उसका रिश्तेदार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 11:49 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 11:49 PM IST

रांची, 16 दिसंबर (भाषा) रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थी के बदले कथित तौर पर परीक्षा देने पहुंचे उसके रिश्तेदार को रांची में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बिहार के गयाजी जिला निवासी लालू कुमार उर्फ ​​अनीश कुमार (30) अपने रिश्तेदार के स्थान पर एक निजी केंद्र में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल हो रहा था।

उन्होंने बताया कि ‘फिंगरप्रिंट’ प्रमाणीकरण प्रक्रिया के दौरान वह पकड़ा गया।

नामकुम थाने के प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार ने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस, केंद्र पर गई और उसे फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।’’

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र