नोएडा में फैशन डिजाइनिंग की छात्रा से बलात्कार, दोस्त गिरफ्तार
नोएडा में फैशन डिजाइनिंग की छात्रा से बलात्कार, दोस्त गिरफ्तार
नोएडा, 26 सितंबर (भाषा) नोएडा में फैशन डिजाइनिंग की 20 वर्षीय छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने निजी कंपनी के कर्मचारी 23 वर्षीय आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को हुई इस घटना के बारे में छात्रा के पिता ने स्थानीय सेक्टर 58 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा, ‘आरोपी एक निजी कंपनी में काम करता है। वह छात्रा को जानता था और उससे उसकी दोस्ती थी। रविवार को वह उसे अपने किराए के मकान में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उससे बलात्कार किया।’
अधिकारी ने बताया कि बलात्कार समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा जोहेब
जोहेब

Facebook



