बाप बना हैवान : पत्नी से हुआ विवाद तो शख्स ने 6 साल की मासूम बेटी पर बरपाया कहर, जलती हुई माचिस की तीलियों से दागा
बाप बना हैवान : पत्नी से हुआ विवाद तो शख्स ने 6 साल की मासूम बेटी पर बरपाया कहरः Father burnt 6-year-old daughter with match sticks
Section 144 implemented
नोएडा : Father burnt 6-year-old daughter जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में पिता पर छह वर्षीय बच्ची को माचिस की तीली से दागने का आरोप लगा है। एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-21 में रहने वाले राजेश रांगरा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके पड़ोस में गणेश नाम का व्यक्ति कर्मचारी आवास मे रहता है, जिसकी पत्नी उनके घर के पास एक घर में काम करने आती थी।
Father burnt 6-year-old daughter शिकायत के मुताबिक, गणेश और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया और वह अपनी एक बेटी को लेकर चली गई जबकि एक बेटा और बेटी गणेश के पास रहे। सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को गणेश की छह वर्षीय बेटी रांगरा के घर आई तथा उसने पिता गणेश द्वारा उसे माचिस की तीली से दागने के बारे में बताया।
Read more : 7 कर्मचारियों ने एक साथ खाया जहर, इस वजह से उठाया ऐसा खौफनाक कदम
थाना प्रभारी ने बताया कि रांगरा ने इस मामले की शिकायत बाल कल्याण समिति से की। समिति ने मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को इस मामले में रांगरा ने थाना सेक्टर-20 में शिकायत दी। सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा-324 के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता के पिता की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



