CM Pinarayi Vijayan Daughter Fraud Case/ Image Credit: Pinarayi Vijayan X Handle
नई दिल्ली: CM Pinarayi Vijayan Daughter Fraud Case: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बेटी वीना टी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने मुख्यमंत्री की कारोबारी बेटी वीना टी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने सीएम विजयन के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि ये संदिग्ध सौदे मुख्यमंत्री को अवैध लाभ पहुंचा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, SFIO को मंत्रालय से पीड़ित पक्ष की अनुमति मिल चुकी है और उसने कोच्चि में आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। SFIO ने अपनी शुरूआती जांच में पाया है कि, खनन फर्म से मुख्यमंत्री की बेटी की फर्म को बिना कोई सेवा दिए 2.70 करोड़ रुपए का फर्जी लेनदेन हुआ।
CM Pinarayi Vijayan Daughter Fraud Case: वहीं, CMRL ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, पेमेंट आईटी सेवाओं के लिए किया गया था, लेकिन इसे साबित करने के लिए उनके पास कोई भी डॉक्यूमेंट मौजूद नहीं था। इस मामले में SFIO ने पहले ही सीएम की बेटी वीना का बयान लिया था। खनन फर्म के साथ मुख्यमंत्री की बेटी के संदिग्ध सौदों ने बहुत लाभ कमाया है. फर्म पर पहले से ही कोल्लम-अलप्पुझा तटीय क्षेत्रों से खनिज समृद्ध रेत की तस्करी के गंभीर आरोप लगे थे। इसे कुट्टनाड क्षेत्र के बाढ़ प्रबंधन के लिए स्पिलवे के विकास की आड़ में किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वीना पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास की पत्नी हैं।
CM Pinarayi Vijayan Daughter Fraud Case: बता दें कि, पिछले हफ़्ते केरल हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री की बेटी के खिलाफ जांच की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझलनादान और कार्यकर्ता गिरीश बाबू ने विवादास्पद खनन फर्म के संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की जांच की मांग की थी।