राजस्थान के कोटा में साहूकारों से तंग आकर एक ठेकेदार ने आत्महत्या की

राजस्थान के कोटा में साहूकारों से तंग आकर एक ठेकेदार ने आत्महत्या की

राजस्थान के कोटा में साहूकारों से तंग आकर एक ठेकेदार ने आत्महत्या की
Modified Date: May 9, 2023 / 08:59 pm IST
Published Date: May 9, 2023 8:59 pm IST

कोटा (राजस्थान), नौ मई (भाषा) राजस्थान के कोटा जिले में साहूकारों के उत्पीड़न से तंग आकर 48 वर्षीय ठेकेदार ने डकनिया रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान कोटा शहर के अनंतपुरा थाना अंतर्गत सूरसागर कॉलोनी के निवासी मोहनलाल मेघवाल (48) के रूप में हुई है।

अनंतपुरा थाने के प्रभारी (एसएचओ) पुष्पेंद्र झाझरिया ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे एक व्यक्ति के ट्रेन से कुचले जाने की सूचना मिलने पुलिस भामाशा मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंची और मेघवाल का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।

 ⁠

पुलिस ने भवन निर्माण ठेकेदार मेघवाल की बेटी और भाई की शिकायत पर रजत पाल व पारस पाल नामक दो लोगों के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच सर्कल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मुकुल शर्मा को भेज दी गई है।

एसएचओ ने कहा कि परिजनों ने शिकायत में आरोप लगाया है कि दो लोगों ने तीन लाख रुपये के कर्ज के एवज में आठ लाख रुपये की उगाही की और फिर पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इससे पहले, परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू होने तक शव लेने से इनकार कर दिया था। बाद में एएसपी सिटी प्रवीण जैन और एसएचओ झाझरिया की ओर से कार्रवाई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिए जाने पर वे पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हो गए।

मेघवाल के परिवार में पत्नी और चार संतान हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में