Lady Police Viral Video: बीच बाजार में कार रोककर महिला पुलिस ने किया ऐसा काम, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, मचा बवाल

Lady Police Viral Video: बीच बाजार में कार रोककर महिला पुलिस ने किया ऐसा काम, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, मचा बवाल

Lady Police Viral Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जोधपुर में महिला कांस्टेबल सुमन का दबंगई वाला वीडियो वायरल
  • बीच बाजार में कार रोककर ड्राइवर को फिल्मी अंदाज में धमकाया
  • पहले भी विवादित व्यवहार के मामले सामने आ चुके हैं

जोधपुर: Lady Police Viral Video राजस्थान के जोधपुर से एक महिला पुलिस की दबंगई सामने आई है। बीच बाजार में कार रोककर ड्राइवर को फिल्मी अंदाज में धमकाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Lady Police Viral Video दरअसल, पिंडवाड़ा थाना में तैनात महिला सिपाई सुमन अपनी दबंगई से एक बार फिर चर्चा में आई है। आपकों बता दें कि कांस्टेबल सुमन पिंडवाड़ा के बीच बाजार में पहले तो एक कार में बैठ कर एक दुकानदार पर रोप झड़ते हुए गाड़ी में बैठ गई, लेकिन इस बीच पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मामला यही शांत नहीं हुआ जब पीछे वाले वाहन चालकों ने ज्यादा समय होने पर गाड़ियों के हॉर्न बजाए तो महिला कांस्टेबल फिल्मी अंदाज में अपनी लग्जरी कार से बाहर आ कर ड्राइवर को धमका दिया।

जिसका वीडियो पीड़ित ड्राइवर ने खुद वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि ये पहली बार नहीं है इस महिला कांस्टेबल की इससे पहले भी इस प्रकार की करतूत सामने आ चुके हैं।पुलिस विभाग के अधिकारियों के अच्छे रसूख के चलते इस पर आज तक कोई विभाग संज्ञान नहीं लेता है। जिसके चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है, वहीं ऐसे वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती हुई नजर आती है।

इन्हें भी पढ़े:-

वायरल वीडियो में कौन सी महिला पुलिसकर्मी नजर आईं?

पिंडवाड़ा थाना में तैनात कांस्टेबल सुमन।

घटना कहां हुई?

जोधपुर के पिंडवाड़ा क्षेत्र के बीच बाजार में।

वीडियो किसने वायरल किया?

पीड़ित ड्राइवर ने खुद वीडियो वायरल किया।