क्लास रूम में छात्रा ने ये क्या कर दिया.. टीचर ने बेरहमी से ‘थप्पड़ों’ से पीटा, वायरल हो गया वीडियो

Female teacher beats up girl student : वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

क्लास रूम में छात्रा ने ये क्या कर दिया.. टीचर ने बेरहमी से ‘थप्पड़ों’ से पीटा, वायरल हो गया वीडियो

girl students beaten

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: July 12, 2022 8:04 am IST

उन्नाव। Female teacher beats up girl student :  सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर एक छोटी सी छात्रा को बेदर्दी से पीटते हुए दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ें: नौकरी दिलवाने के नाम पर मामी से किया रेप, जब आरोप लगा तो कर दिया ये कांड

जानकारी के अनुसार बच्ची को पीटने की वजह ये है कि कक्षा में शोर शराबा हो रहा था। जिस पर झुंझलाकर महिला टीचर ने छात्रा को बुरी तरह पीट दिया। इस महिला टीचर का नाम सुनील कुमारी बताया जा रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: प्रथम चरण में कम मतदान से सियासी दलों की उड़ी नींद, अब ज्योतिषियों और धर्मगुरुओं शरण में नेता

Female teacher beats up girl student :  किसी स्थानीय ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद महिला टीचर की हरकत सार्वजनिक हो गयी और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो मे महिला, बच्ची को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ते नजर आ रही है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में