भागलपुरः Fight between Bhabhi and Devar बिहार के भागलपुर जिले एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक उनके भाइयो और भाभियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जब उसके साथ मारपीट की जा रही थी, तो भाइयों की पत्नियों ने ध्रुव के प्राइवेट पार्ट को मरोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने मृतक के भाईयों और भाभियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more : इंडोनेशियाई गवर्नर के बेटे का शव मिला स्विट्जरलैंड की नदी में, दो हफ्ते से था लापता
Fight between Bhabhi and Devar मिली जानकारी के अनुसार थाने में दी गई प्राथमिकी के अनुसार मृतक के भाई राकेश कुमार के पुत्र का 10 जून को मुंडन है। इसी की तैयारी में सब लोग घर की साफ-सफाई कर रहे थे। ध्रुव कुमार से एक भारी लकड़ी घर में लगे पपीता के पौधे पर गिर गई, जिससे वह नष्ट हो गया। पपीते के पौधे को टूटा देख राकेश कुमार-रोशनी कुमारी और त्रिलोकी जायसवाल-हीरा देवी गालियां देने लगे। इसका जब ध्रुव कुमार ने विरोध किया तो चारों ही उसको पीटने भी लगे। इसी दौरान महिलाओं ने ध्रुव के प्राइवेट पार्ट को मरोड़ दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। फिर बड़े भाई प्रह्लाद ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांचकर उसे मृत घोषित कर दिया।
Read more : ग्राम पंचायतों में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
मृतक की पत्नी जूली कुमारी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में राकेश कुमार-रोशनी देवी और त्रिलोकी-हीरा को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि चार में से दो नामजद आरोपितों राकेश कुमार-रोशनी देवी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
Read more : राज्यसभा चुनाव: हरियाणा की दो सीटों के लिए मतदान, इस निर्दलीय विधायक ने नहीं डाला वोट