नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैेसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। अब आरोप—प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है। इसी कड़ी में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी की न्यूनतम आया योजना को लेकर कांग्रेस पर तिखा प्रहार किया है। जेटली ने कहा है कि गरीबी हटाने के नाम पर कांग्रेस पिछले 55 साल से देश की जनता को बेवकूफ बनाने में लगी हुई है।
In the last 5 years, the govt. headed by PM @narendramodi introduced DBT through banks. Besides subsidies for food, fertilizer, kerosene, 55 Ministries handed over subsidies to the poor through the DBT which was enabled by AADHAAR. pic.twitter.com/29SQfsaR2J
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) March 25, 2019
उन्होंने आगे कहा है कि मौजूदा सरकार कल्याणकारी योजनाओं पर लगभग 1,06,800 रुपए की राशि सालाना खर्च की जा रही है। जो कि कांग्रेस अध्यक्ष के 72000 सालाना आय योजना के वादे से कहीं ज्यादा है। कांग्रेस आज जो वादा कर रही है वो पीएम मोदी पहले ही गरीबों को दे चुके हैं। इतिहास गवाह है कांग्रेस ने कभी भी गरीबी हटाने के लिए काम नहीं किया। गरीबी हटाने के लिए कोई साधन नहीं दिए। 1971 के चुनाव में इंदिरा गांधी ने ‘गरीबी हटाओ’ के मुद्दे पर चुनाव जीता था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। नकी नीति ही नहीं थी जॉब पैदा करने की। उस कार्यकाल में सिर्फ गरीबी का वितरण हुआ था।
Finance Minister Arun Jaitley: Indira ji won election in 1971 on ‘gareebi hatao’ but she didn’t take the necessary steps to remove poverty. She did not believe in increased productivity, she did not believe in generation of wealth, she only believed in redistribution of poverty. pic.twitter.com/8Ybq2HcnIX
— ANI (@ANI) March 25, 2019
जेटली ने राहुल की इस योजना को खोखला बताते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार ने डीबीटी के माध्यम लोगों को सीधे फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा किये गये ऐलान से 1.5 गुना ज्यादा हम पहले से डीबीटी के माध्यम से गरीबों को दे रहे हैं। जेटलाी ने कहा, ”10 वर्ष के UPA के कार्यकाल में भी कैसे छल कपट होता था सबने देखा। लोन वेवर सबने देखा, एक बार 70 हज़ार करोड़ और दिया कितना 52 हज़ार करोड़ और CAG ने कहा बड़ा हिस्सा दिल्ली के व्यापारियों को। मनरेगा में भी यही हुआ। चुनाव जीतने के लिए धोखा देना कांग्रेस का इतिहास रहा है।”
Finance Min Arun Jaitley: You have misled the country on issue of poverty for 50 years. Even after giving that slogan (gareebi hatao) if today you think that 20% people don’t even have an income of Rs 12,000, then the cross hangs on your neck for letting down poor of the country. pic.twitter.com/rTnF11HMyT
— ANI (@ANI) March 25, 2019