वित्तमंत्री ने डिजिटल भुगतान को बढावा देने के लिये 1500 करोड़ की योजना का प्रस्ताव रखा

वित्तमंत्री ने डिजिटल भुगतान को बढावा देने के लिये 1500 करोड़ की योजना का प्रस्ताव रखा

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 08:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी ( भाषा ) केंद्र सरकार ने देश में डिजिटिल भुगतान को बढावा देने के लिये सोमवार को 1500 करोड़ रूपये की योजना का प्रस्ताव रखा ।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले कुछ समय में डिजिटल भुगतान में कई गुना वृद्धि हुई है ।

उन्होंने 2021 . 22 का बजट पेश करते हुए कहा,‘‘ डिजिटल लेन . देन को और बढावा देने के लिये मैं 1500 करोड़ रूपये की योजना का प्रस्ताव रखती हूं जिससे डिजिटल भुगतान को बढावा देने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जायेगा ।’’

सीतारमण ने कहा कि 2019 के उनके बजट भाषण में राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन ( एनआरएफ) की घोषणा की गई थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने औपचारिकतायें तय कर ली है और एनआरएफ पर अगले पांच साल में परिव्यय 50000 करोड़ रूपये होगा । इससे देश के अनुसंधान ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी और मुख्य जोर चिन्हित राष्ट्रीय प्राथमिकताओं वाले क्षेत्रों पर होगा ।’’

वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि एक नयी पहल राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन भी शुरू की जायेगी ।

भाषा

मोना माधव

माधव