बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के सात नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के सात नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के सात नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 26, 2020 8:05 pm IST

पटना, 26 सितंबर (भाषा) बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के सात नेताओं के खिलाफ पटना हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद सफीउल्लाह खान की शिकायत पर हवाई अड्डा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 तथा महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शनिवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई ।

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी सांसद अखिलेश सिंह, बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव अजय कपूर, स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय तथा स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य देवेंद्र यादव, मोहम्मद निजामुद्दीन एवं दीपक नेगी के खिलाफ यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 144 का उल्लंघन करने, हवाई अड्डा परिसर के बाहर भीड़ इकट्ठा कर उसे राजनीतिक सभा की शक्ल देने एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज की गई है।

 ⁠

भाषा अनवर

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में