असम विधानसभा चुनाव से पहले सोनोवाल के नाम से ‘फर्जी पत्र’ प्रसारित, प्राथमिकी दर्ज

असम विधानसभा चुनाव से पहले सोनोवाल के नाम से ‘फर्जी पत्र’ प्रसारित, प्राथमिकी दर्ज

असम विधानसभा चुनाव से पहले सोनोवाल के नाम से ‘फर्जी पत्र’ प्रसारित, प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: January 19, 2026 / 04:23 pm IST
Published Date: January 19, 2026 4:23 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

गुवाहाटी, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को कहा कि इस साल असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले “चीजों को ढर्रे पर लाने” का आह्वान करने से जुड़ा “फर्जी पत्र” प्रसारित होने के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सोशल मीडिया पर एक पत्र काफी साझा किया जा रहा है, जो कथित तौर पर सोनोवाल के लेटरहैड पर लिखा गया है। इस पर उनके हस्ताक्षर भी हैं, हालांकि असम के पूर्व मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इसे फर्जी बताया है।

 ⁠

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित पत्र में उन्हें असम के “जमीनी हालात” के बारे में बताया गया है और मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले चीजों को ढर्रे पर लाने की अपील की गई है।

सोनोवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे पता चला है कि मेरे लेटरहैड पर लिखा गया केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के फर्जी हस्ताक्षर वाला एक जाली पत्र गलत मंशा के साथ साझा किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है, जिसका उद्देश्य गलत सूचना फैलाना और संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति की छवि धूमिल करना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध किया गया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।”

केंद्रीय मंत्री के कार्यालय ने सोमवार को इस मामले को लेकर नयी दिल्ली के संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में