नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके में बुधवार को प्लास्टिक के एक कारखाने में भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकरी नहीं है।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘हमें नरेला के एक कारखाने में सुबह छह बजकर 34 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेज गया। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।’’
भाषा प्रीति शोभना
शोभना