जयपुर, 30 अप्रैल (भाषा) अजमेर में गत्ता फैक्टरी में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार आदर्श नगर थाना क्षेत्र के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में गत्ता फैक्टरी में मंगलवार देर रात आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की अनेक गाड़ियों को इस आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे।
पुलिस ने बताया, ‘‘हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।’’
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना