नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) उत्तर पश्चिम दिल्ली के बवाना में प्लास्टिक की वस्तुएं बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट के बाद पांच दमकलकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दमकल अधिकारियों के अनुसार, घटना बुधवार रात 10 बजकर 56 मिनट पर हुई और मौके पर दमकल की 30 गाड़ियों को भेजा गया।
उन्होंने बताया कि फैक्टरी बवाना औद्योगिक क्षेत्र में सेक्टर-5 में स्थित है। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में विस्फोट होने के कारण दीवार और दरवाजा ढह गया और पांच दमकलकर्मी घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में धर्मवीर, अजीत, नरेन्द्र, जयवीर और विकास घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
भाषा सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र