कोलकाता के आनंदपुर में जूता-चप्पल निर्माण इकाई में आग

कोलकाता के आनंदपुर में जूता-चप्पल निर्माण इकाई में आग

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - August 23, 2025 / 04:38 PM IST

कोलकाता, 23 अगस्त (भाषा) पूर्वी कोलकाता के आनंदपुर इलाके में शनिवार को एक जूता-चप्पल निर्माण इकाई में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाली गुलशन कॉलोनी में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां भेजी गई हैं।

उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर हुई।

अधिकारियों ने बताया कि इकाई बंद थी और अंदर किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा खारी पारुल

पारुल