बाहरी दिल्ली में जींस बनाने की फैक्टरी में लगी आग

बाहरी दिल्ली में जींस बनाने की फैक्टरी में लगी आग

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 02:05 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 02:05 PM IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) बाहरी दिल्ली के बादली औद्योगिक क्षेत्र में जींस बनाने की एक फैक्टरी में सोमवार की सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के संबंध में सुबह सात बजे फोन से सूचना मिली जिसके बाद 15 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला इमारत के भूतल पर लगी आग पर पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कपड़े और ‘फर्नीचर’ समेत कई सामान आग में जल गए। उन्होंने बताया कि शीतलन कार्य किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा