कोलकाता, 16 सितंबर (भाषा) कोलकाता के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर बने अनधिकृत दुकानों में मंगलवार की सुबह आग लगने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आग सुबह 7.21 बजे लगी, जिससे सियालदह-बज बज लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुईं।
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आग ने कुछ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था लेकिन उसे नियंत्रित कर लिया गया। इसके बाद ट्रेन सेवाएं सुबह करीब साढ़े नौ बजे दोबारा बहाल होग गईं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा
सुमित रंजन
रंजन