Reported By: Ranjan Dave
,Jodhpur Bus Accident/Image Source: IBC24
जोधपुर: Jodhpur Bus Accident: जोधपुर जिले के अरना झरना क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कुल 20 लोग प्रभावित हुए हैं। सभी यात्री गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं, जो रामदेवरा दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहे थे।
Jodhpur Bus Accident: यह दुर्घटना जोधपुर–जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-125) पर केरु गांव के पास मुलानाडा रॉयल्टी नाके के समीप हुई, जहां एक यात्री बस और डंपर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने हादसे में चार मौतों और 16 घायलों की आधिकारिक पुष्टि की है। सभी घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
Jodhpur Bus Accident: डॉक्टरों की टीम घायलों की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। हादसे का शिकार हुए सभी यात्री गुजरात के अरवल्ली जिले के रमाना-रूपण गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो रामदेवरा से दर्शन कर जोधपुर के रास्ते गुजरात लौट रहे थे। इस बीच पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश स्वयं एमडीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार व व्यवस्थाओं की निगरानी की। वहीं प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने फोन पर प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हादसे को लेकर प्रशासन से रिपोर्ट तलब की और अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।