Owaisi: बीजेपी से ‘मैच-फिक्सिंग’ के आरोपों पर ओवैसी ने कह दी बड़ी बात, बोले- ‘कुछ लोगों का बिगड़ रहा संतुलन, नहीं हटेंगे पीछे’

Owaisi BJP match-fixing allegations: ओवैसी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि AIMIM और उनके कारण राजनीतिक संतुलन बदल रहा है, लेकिन मुस्लिम समुदाय को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अगर संतुलन बिगड़ता है तो वे इससे पीछे नहीं हटेंगे।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 08:16 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 08:19 PM IST

image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • बिहार में उनके चार विधायक तोड़े गए: ओवैसी
  • महाराष्ट्र निकाय चुनावों में AIMIM ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
  • बीजेपी के साथ ‘मैच-फिक्सिंग’ के आरोपों को किया खारिज

हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के साथ ‘मैच-फिक्सिंग’ के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वे चुनाव लड़ते रहेंगे और उनके खिलाफ लगने वाले आरोप इस बात का सबूत हैं कि वे राजनीतिक रूप से सफल हो रहे हैं। (Owaisi BJP match-fixing allegations) ओवैसी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि AIMIM और उनके कारण राजनीतिक संतुलन बदल रहा है, लेकिन मुस्लिम समुदाय को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अगर संतुलन बिगड़ता है तो वे इससे पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी के चार विधायक तोड़े गए, तब क्या वह कोई गांधीवादी कदम था? ओवैसी ने आरोप लगाया कि विधायकों को तोड़ना कुछ दलों के लिए नैतिक माना जाता है, लेकिन जब वही घटनाएं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश या कर्नाटक में होती हैं तो हंगामा खड़ा कर दिया जाता है। (Owaisi BJP match-fixing allegations)  उन्होंने इसे दोहरा रवैया और राजनीतिक पाखंड बताया।

बिहार में उनके चार विधायक तोड़े गए: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि बिहार में उनके चार विधायक तोड़े गए, लेकिन इसके बावजूद AIMIM ने दोबारा चुनाव जीतकर अपनी ताकत साबित की। (Owaisi BJP match-fixing allegations)  बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो पिछले साल हुए चुनाव में AIMIM ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को पांच सीटें मिली थीं, हालांकि बाद में उसके चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे।

महाराष्ट्र निकाय चुनावों में AIMIM ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

इस बीच महाराष्ट्र निकाय चुनावों में AIMIM ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। पार्टी ने 125 वार्डों में जीत हासिल की, जबकि पिछले निकाय चुनावों में यह आंकड़ा 56 सीटों का था। (Owaisi BJP match-fixing allegations)  मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में AIMIM की पकड़ और मजबूत हुई है।

इन्हे भी पढ़ें: