(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 21 जनवरी (भाषा) सिंगापुर में हिंदी सोसाइटी के संस्थापक सदस्य और गांधीवादी मूल्यों के पैरोकार श्रीनिवास राय का रविवार को उनके घर पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली।
संसद के पूर्व मनोनीत सदस्य राय 10 साल की उम्र में सिंगापुर आए थे और तत्कालीन यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में कानून की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पांच दशक से ज्यादा समय तक विधिक क्षेत्र में काम किया।
राय के सबसे अहम योगदानों में 1988 में हिंदी सोसाइटी (सिंगापुर) की स्थापना में उनकी भूमिका है। उन्होंने सिंगापुर की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली में हिंदी को दूसरी भाषा के तौर पर मान्यता दिलाने के लिए समुदाय के साथी नेताओं के साथ काम किया।
राय को हिंदी के प्रति उनके योगदान को देखते हुए 2024 में हिंदी सोसाइटी के सर्वोच्च सम्मान ‘हिंदी रत्न’ से सम्मानित किया गया।
मार्च 1943 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव कनाइचा में जन्मे राय का भारतीय समुदाय के लिए बहुत बड़ा योगदान था।
महात्मा गांधी स्मारक के न्यासी मंडल के अध्यक्ष के तौर पर, राय ने मशहूर रेस कोर्स लेन साइट के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाई।
राय के परिवार में उनकी पत्नी रत्नेश्वरी देवी, बेटा सतीश राय, बेटी सुचित्रा राय, दामाद ध्रुव जैन और नातिन दिशानी राय जैन हैं।
भाषा वैभव अमित
अमित