जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे की हत्या करने वाले व्यक्ति को आजीवन कारावास

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे की हत्या करने वाले व्यक्ति को आजीवन कारावास

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 10:42 AM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 10:42 AM IST

तोक्यो, 21 जनवरी (एपी) जापान की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या करने का अपराध कबूल करने वाले एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी प्रसारक ‘जापान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एनएचके)’ ने यह जानकारी दी।

तेत्सुया यामागामी (45) ने पश्चिमी शहर नारा में जुलाई 2022 में चुनाव प्रचार के दौरान भाषण दे रहे आबे की हत्या किए जाने के मामले में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था।

नारा जिला अदालत ने फैसले की पुष्टि की और अभियोजन पक्ष के अनुरोध के अनुसार यामागामी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

एपी

सिम्मी वैभव

वैभव