कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) मध्य कोलकाता स्थित एक इमारत में संचालित प्रिंटिंग प्रेस और कई दुकानों में बृहस्पतिवार सुबह आग लगने से भीड़भाड़ वाले इलाके में भारी नुकसान हुआ और अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि एमहर्स्ट स्ट्रीट पर सुबह आठ बजे के आसपास दो मंजिला इमारत में लगी आग बुझा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
छह दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया था। दमकल अधिकारियों ने कहा कि प्रेस के अंदर रखे खाली तेल कंटेनरों सहित बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई थी।
अधिकारियों ने कहा कि शुरुआत में घने धुएं के कारण आग बुझाने के काम में बाधा आई थी लेकिन बगल की इमारत के सभी निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में प्रेस के सामने स्थित कई दुकानों को व्यापक नुकसान हुआ है।
आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा सुमित वैभव
वैभव