कटक में शॉपिंग मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
कटक में शॉपिंग मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
कटक, एक अप्रैल (भाषा) ओडिशा के कटक में मंगलवार एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय निवासियों ने डोलमुंडई स्थित मॉल के अंदर ‘ब्रीफकेस एवं ट्रॉली बैग’ शोरूम से धुआं निकलता देखा और इसके बारे में पुलिस एवं अग्निशमन सेवाओं को सूचित किया।
हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह है कि यह आग ‘एयर कंडीशनर’ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी।
मॉल में कपड़े, सामान और जूतों के कई लोकप्रिय ब्रांड के शोरूम हैं।
एक दमकलकर्मी ने बताया कि ट्रॉली बैग में इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक सामग्री के कारण आग ज्यादा भड़क गई।
उन्होंने कहा, ‘हमारे समय रहते हस्तक्षेप करने से आग पर काबू पाने और इसे अन्य दुकानों तक फैलने से रोकने में मदद मिली।’
एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के अभियान में दमकल की छह गाड़ियां और 30 कर्मियों को लगाया गया।
उन्होंने बताया कि दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
भाषा योगेश नरेश
नरेश

Facebook



