नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) मध्य दिल्ली के विट्ठल भाई पटेल हाउस में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
दमकल के एक अधिकारी के मुताबिक आग घरेलू सामान में लगी थी।
उन्होंने बताया कि दोपहर 2.52 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि दोपहर 3.35 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश