नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर बाजार में रविवार को एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
उन्होंने बताया, ‘हमें सुबह दस बजकर 20 मिनट पर कपड़े की एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।’
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को लगभग आधे घंटे का समय लगा।
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र