नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से आसपास की दो कार्डबोर्ड फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि उन्हें मंगलवार रात 8:16 बजे आग लगने की सूचना मिली और आग की भयावहता को देखते हुए आग बुझाने के लिए 22 दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
डीएफएस अधिकारियों के अनुसार, आग 250 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई, जिससे कार्डबोर्ड और पैकेजिंग सामग्री बनाने वाली दो फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि लगभग छह घंटे के अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश