ट्रेन के अंदर लावारिस बैग में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, अचानक लगी आग.. फिर जो हुआ

Fire breaks out in unclaimed bag : यात्री ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 10 बजकर 25 मिनट पर मिली

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

CHATTISGARH EXPRESS NORTH BOUND

नयी दिल्ली। दिल्ली में एक लोकल यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में रखे लावारिस बैग में सोमवार को आग लग गई। पुलिस ने बताया कि कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन यात्री ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 10 बजकर 25 मिनट पर मिली।

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War : यूक्रेन में अब तक 596 नागरिकों की मौत, 1,067 लोग घायल, संयुक्त राष्ट्र ने जारी किए आंकड़े

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल रंग की थैली और एक छोटे कंटेनर के साथ एक बैग ट्रेन के डिब्बे में रखा था। उन्होंने बताया कि थैली में आग लग गई। थैली में करीब दो किलोग्राम कील रखीं थीं।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, प्रदर्शन की अनुमति निरस्त किए जाने पर बौखलाए

पुलिस ने बताया कि यात्रियों ने बैग को ट्रेन से बाहर फेंक दिया और आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने कीलें एकत्र कीं। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ‘बैग में कपड़े थे, जबकि कंटेनर में बढ़ई द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला तरल पदार्थ था। सामग्री की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था।’’

यह भी पढ़ें:  2023 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

बाद में, उन्होंने इस घटना के पीछे विस्फोट के षड्यंत्र की संभावना से इनकार किया। अधिकारी ने बताया कि यह बैग संभवत: एक बढ़ई का था और कीलों के आपस में रगड़ने के कारण आग लगी।

यह भी पढ़ें: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फांसी पर लटकते मिली महिला की लाश, परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप