Fire in Vishal Mega Mart Ambala || ANI News FILE
Fire in Vishal Mega Mart Ambala: अम्बाला: हरियाणा के अंबाला जिले में मौजूद विशाल मेगा मार्ट आउटलेट में मंगलवार को भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियाँ मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इसे जुड़ा वीडियो सामने आया हैं जिसमे देखा जा सकता है कि, किस तरह मार्ट के ऊपरी माले से धुंए का गुबार उठ रहा है। खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए थे।
#Haryana: Fire breaks out at a Vishal Mega Mart outlet in Ambala. Firefighting operations are underway. pic.twitter.com/Mtf1Q7lve5
— Dinesh Sharma (@sdineshaa) September 9, 2025
इससे पहले सोमवार को एक दुखद घटना में फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड इलाके में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग एयर कंडीशनर की कम्प्रेशन यूनिट में विस्फोट के बाद लगी, जिसके कारण पूरे भवन में भारी धुआं फैल गया।
Fire in Vishal Mega Mart Ambala: मीडिया से बात करते हुए, इलाके की निवासी शालिनी ने कहा, “हम उनके पड़ोसी हैं। हमें पता चला कि एसी के कम्प्रेशन में विस्फोट के कारण पूरी इमारत में धुआं फैल गया। घर में चार लोग थे। तीन की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर मौजूद है।” पड़ोसियों के अनुसार, घटना के समय घर के अंदर चार लोग मौजूद थे। तीन की मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति की हालत अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।