CLOSED

Today live News and Updates 12th July 2025: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में लगी आग, 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

Today live News and Updates 12th July 2025: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में लगी आग, 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

Today live News and Updates 12th July 2025: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में लगी आग, 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर
Modified Date: July 12, 2025 / 08:21 pm IST
Published Date: July 12, 2025 9:20 am IST

 ⁠

रायपुर: Today live News and Updates 12th July 2025: बस्तर संभाग के धुर प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सीआरपीएफ के विशेष प्रयासों से यहां करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये के 23 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर करते हुए हिंसा का रास्ता छोड़, समाज के मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई हार्डकोर माओवादी भी शामिल है जबकि कुछ ऐसे नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है जो दशकों पहले आईएएस एलेक्स पॉल मेनन के अपहरणकांड में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस, CRPF और कोबरा की बटालियन के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है। जिला पुलिस द्वारा इस संबध में प्रेसवार्ता कर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

Air India plane crash Reason revealed: अहमदाबाद: एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जाँच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। ब्लैक बॉक्स के विश्लेषण से पता चला है कि उड़ान भरने के करीब 30 सेकंड बाद ही विमान के इंजन बंद हो गए थे। इसकी वजह यह थी कि इंजन में ईंधन भेजने वाले स्विच अपने आप बंद हो गए, जिससे इंजन में ताकत यानी थ्रस्ट पूरी तरह खत्म हो गई। विमान को बिजली देने वाली आपातकालीन व्यवस्था (जिसे रैम एयर टर्बाइन या RAT कहा जाता है) भी सक्रिय हो गई थी। इसका मतलब है कि विमान को इंजन बंद होने के कारण जरूरी बिजली भी मिलनी बंद हो गई थी।

अभी तक किसी तरह की तकनीकी खराबी या डिज़ाइन में गलती का कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे लगता है कि बोइंग 787 या इसके GE इंजन में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं थी। फिलहाल जाँचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं यह हादसा मानवीय गलती से तो नहीं हुआ। इसलिए अब ध्यान उस प्रक्रिया पर है जो उड़ान के समय पायलट द्वारा अपनाई गई थी, खासकर ईंधन नियंत्रण स्विच के इस्तेमाल को लेकर।

Air India plane crash Reason revealed: गौरतलब है कि, आज ही के दिन एक महीने पहले गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Sardar Vallabhai Patel International Airport) के नजदीक हुए भीषण विमान हादसे में 284 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें विमान में सवार 241 लोग जबकि दुर्घटनास्थल पर मौजूद करीब 34 लोग थी। जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रूपानी (Former Gujarat Chief Minister Rupani) भी शामिल थी। वह परिवार से मिलने लन्दन जा रहे थे और हादसे वाले विमान में सवार थे।

Image

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown