पंजाब में BSF और पाक तस्करों के बीच फायरिंग, एक जवान घायल, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

Firing between BSF and Pak smugglers in Punjab

  •  
  • Publish Date - January 28, 2022 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

चंडीगढ़, Firing between BSF and Pak smugglers  पंजाब के गुरदासपुर जिले में शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के साथ हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read more : लॉज में सेक्स रैकेट, प्रशासन ने लॉज को किया जमींदोज, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात 

Firing between BSF and Pak smugglers  पुलिस ने बताया कि इस दौरान 47 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल और कुछ विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। घटना तड़के 5:15 बजे चंदू वडाला सीमा चौकी के अंतर्गत एक इलाके में घटी।

Read more :  एक फरवरी से इन राज्यों में फिर खुल रहे स्कूल-कॉलेज, छात्रों को इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन 

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि 47 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, कुछ विस्फोटक और अफीम के सात पैकेट बरामद हुए हैं।

Read more :  अवैध रेत खनन के खिलाफ तत्काल एक्शन नहीं होने पर अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर-एसपी की होगी व्यक्तिगत जिम्मेदारी- सीएम बघेल 

एसएसपी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों और पाकिस्तानी तस्करों के बीच गोलीबारी के दौरान जवान के सिर में गोली लग गई। जवान को अस्पताल ले जाया गया है।