Firing on the police team, 25 policemen injured, news of the death of a villager, the team had reached to stop the election campaign

पुलिस टीम पर फायरिंग, 25 पुलिसकर्मी घायल, एक ग्रामीण की मौत की खबर, चुनाव प्रचार रोकने पहुंची थी टीम

Firing on the police team, 25 policemen injured, news of the death of a villager, the team had reached to stop the election campaign

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : October 23, 2021/1:48 pm IST

पटना, बिहार। चुनाव प्रचार को रोकने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई। मसौढी अनुमंडल के धनरूआ थाना के मोरियामा गांव की इस घटना में मामला इतना बढ़ गया कि जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी होना शुरू हो गई। इसमें सर्किल इंस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद के साथ लगभग 25 से अधिक पुलिस के जवान घायल हो गए। 3 ग्रामीणों के भी घायल होने की खबर है।

पढ़ें- पिता या हैवान.. नाबालिग बेटी का कई महीनों से कर रहा था यौन शोषण, मां को भी थी खबर..

हालांकि ग्रामीणों के अनुसार, गोली लगने से रोहित नामक 25 वर्षीय युवक की मौत की सूचना है। गोली किसकी ओर से लगी, यह अभी तक कोई नहीं बता रहा है। पुलिस अभी रोहित की मौत की भी पुष्टि नहीं कर रही है। घटना के बाद से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

पढ़ें- मगरमच्छ ने कर दिया हथिनी के बच्चे पर हमला, गुस्साई हथिनी ने पानी में ही कर दिया काम तमाम.. वीडियो वायरल 

ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस और चुनाव प्रचार में शामिल लोगों की तरफ से गोलीबारी हुई है। वहीं इस घटना की सूचना पर आसपास के आधा दर्जन थाना के थानेदार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामला शांत कराया है।

पढ़ें- INDIAN NAVY BHARTI 2021: नौसेना में 300 पदों पर भर्ती.. 10वीं पास के लिए गोल्डन चांस.. वेतनमान और आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए

पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं। धनरूआ के सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार प्रसाद भी जख्मी हैं।

पढ़ें- इस माह से महंगी हो जाएगी माचिस की डिब्बी.. 14 साल बाद बढ़ रही है कीमत.. अब इतने चुकाने होंगे दाम… जानिए 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को धनरूआ के मोरियामा में पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम दिन प्रचार प्रसार था, वहीं एक दल के लोग अपने समर्थक के साथ घूम रहे थे। इसे दूसरे दलों के लोगों ने रोक दिया। इसी में विवाद हुआ था।