गोवा पहुंचा पोलैंड के काटोविस शहर से सीजन का पहला चार्टर विमान
गोवा पहुंचा पोलैंड के काटोविस शहर से सीजन का पहला चार्टर विमान
पणजी, नौ जनवरी (भाषा) पोलैंड के काटोविस शहर से करीब 200 यात्रियों को लेकर इस पर्यटन सीजन का पहला चार्टर विमान शुक्रवार को गोवा पहुंचा, जिससे तटीय राज्य का यूरोप के साथ हवाई संपर्क और मजबूत हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि 189 यात्रियों को लेकर विमान ‘ईएनटी 1443’ सुबह साढ़े नौ बजे उत्तरी गोवा के मोपा स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस सीजन में काटोविस से आने वाली यह पहली चार्टर उड़ान है, जबकि पोलैंड से इस साल गोवा पहुंचने वाला यह दूसरा चार्टर विमान है।
राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने इसे गोवा के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक विकास बताया। उन्होंने कहा कि पोलैंड के लिए गोवा एक प्रमुख पर्यटन बाजार बना हुआ है।
खाउंटे ने कहा, ‘चार्टर उड़ानों का संचालन गुणवत्तापूर्ण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विविधता लाने में मदद करता है। राज्य सरकार हवाई संपर्क में सुधार करने और गोवा को एक बारहमासी वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
पर्यटन निदेशक केदार नायक ने इस बात पर जोर दिया कि गोवा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की आमद बनाए रखने और स्थानीय हितधारकों की मदद करने में चार्टर उड़ानों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
भाषा सुमित नरेश
नरेश

Facebook


