बीजेपी विधायक मोहन मांझी की गाड़ी पर बम से हमला, बाल-बाल बची थी जान.. अब 5 गिरफ्तार

Five arrested for bomb attack on BJP MLA भाजपा विधायक पर बम से हमले के आरोप में पांच गिरफ्तार

बीजेपी विधायक मोहन मांझी की गाड़ी पर बम से हमला, बाल-बाल बची थी जान.. अब 5 गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 15, 2021 1:23 am IST

क्योंझर, 14 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहन मांझी पर हुये हमले में शामिल रहने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों पर हमला, 4 लोगों की मौत, हसीना ने कहा ‘हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा’

क्योंझर के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु महापात्र ने बताया कि रविवार को मांझी पर बम से हमला हुआ था।

 ⁠

पढ़ें- भुखमरी में भारत की स्थिति चिंताजनक, वैश्विक सूचकांक में 101 नंबर पर, पाकिस्तान से भी खराब हालत 

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि एक हमलावर कभी विधायक का बड़ा करीबी था लेकिन कुछ कारणों से बाद में उनका शत्रु बन गया।

पढ़ें- टाटा का ‘पंच’ जोरदार.. लॉन्चिंग से पहले एक और मुकाम हासिल, सेफ्टी रेटिंग में मिले 5- स्टार.. कंपनी की ये तीसरी गाड़ी 

उन्होंने बताया विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक मांझी जब क्योंझर शहर के निकट मंडूआ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे तभी उनके वाहन पर दो असामाजिक तत्वों ने बम फेंका ।

पढ़ें- WRS कॉलोनी में जलेगा 51 फीट ऊंचे रावण का पुतला, BTI मैदान, चौबे कॉलोनी सहित इन जगहों में होगा रावण दहन

पुलिस ने बताया कि हमले में विधायक और अन्य लोग बाल बाल बच गये थे ।

 


लेखक के बारे में