मेदिनीनगर, 25 नवम्बर (भाषा) पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात विशेष अभियान चलाकर पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पचास गाय समेत 75 मवेशियों को मुक्त कराया।
छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर इन तस्करों को पशुओं के साथ गिरफ्तार किया और इनसे एक-एक ट्रक और कंटेनर भी जब्त किये।
उन्होंने बताया कि जब्त मवेशियों में 50 गायें और बाकी भैंसें शामिल हैं।
सिंह ने बताया कि अभियान मेदिनीनगर-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -98 से सटे क्षेत्रों में चलाया गया।
उन्होंने बताया कि मवेशी तस्कर वाहनों में लादकर पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। इसी दौरान एक सूचना के आधार पर पुलिस ने इन सभी को धर दबोचा।
भाषा, इन्दु वैभव
वैभव