शहर के इस कंपनी में चोरी-छिपे काम कर रहे थे चीनी नागरिक, ऐसे हुआ खुलासा, पुलिस ने दबोचा
Five Chinese arrested : शहर के इस कंपनी में चोरी-छिपे काम कर रहे थे चीनी नागरिक, ऐसे हुआ खुलासा, पुलिस ने दबोचा
नोएडा (उप्र)। Five Chinese arrested : स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) ने ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहे पांच चीनी नागरिकों को मंगलवार को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें : ‘कुछ लोगों को पसंद नहीं यहां के बच्चे पढ़ाई करें’ ये क्या बोल गए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की कंपनी में कई महीनों से ये चीनी नागरिक नौकरी कर रहे थे और इसकी जानकारी जब एलआईयू को लगी, तो उसने वहां पहुंचकर उनके दस्तावेज देखे।
यह भी पढ़ें : एक महीने का वेतन दान करेंगे छत्तीसगढ़ सांसद, 58 फीसदी आरक्षण को लेकर किया ऐलान
Five Chinese arrested : उन्होंने बताया कि इन पांचों के वीजा की अवधि कई महीने पहले समाप्त हो चुकी है। एलआईयू का दल उन्हें दनकौर कोतवाली लेकर आया और उनकी चिकित्सकीय जांच कराने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि पांच विदेशी नागरिकों को हिरासत केंद्र, दिल्ली भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : Diwali Offers : यहां मिल रहा सबसे सस्ता सामान, ज्वेलरी और डिजाइनर कपड़ो में मिल रही भारी छूट…

Facebook



