‘कुछ लोगों को पसंद नहीं यहां के बच्चे पढ़ाई करें’ ये क्या बोल गए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
'कुछ लोगों को पसंद नहीं यहां के बच्चे पढ़ाई करें' ये क्या बोल गए मनोज सिन्हा : 'Some people don't like children here to study
जम्मू-कश्मीर । एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बिना नाम लिए कई लोगों पर हमला बोल दिया। सिन्हा ने आक्रमक अंदाज में कहा लोगों को लगातार भटकाने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग हैं जिन्हें पसंद नहीं कि यहां वर्ष भर व्यापार चले, बच्चे लगातार पढ़ाई कर सकें। यहां दूसरे देश के आह्वान पर जो बंदी हुआ करती थी, वो समाप्त हो गया है।
यह भी पढ़े : एक महीने का वेतन दान करेंगे छत्तीसगढ़ सांसद, 58 फीसदी आरक्षण को लेकर किया ऐलान
उन्होंने आगे कहा कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है इसलिए जानबूझ कर निर्दोष लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मैं जम्मू-कश्मीर और विशेष तौर पर घाटी के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि उनके चेहरों को पहचानने की जरूरत है।

Facebook



