श्रीनगर, 23 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में आतंकवादियों की ओर से बुधवार को किए गए ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल ने कहा, “रैनावाड़ी इलाके में एक नाके पर ग्रेनेड हमला किया गया लेकिन यह हथगोला अपने निर्धारित लक्ष्य से चूक गया।”
उन्होंने कहा कि इस हमले में एक सीआरपीएफ कर्मी और एक पुलिसकर्मी छर्रा लगने से मामूली रूप से जख्मी हो गए।
एसएसपीने कहा, “वहां से गुजर रहे तीन अन्य लोग, जिनमें दो यातायात कर्मी और एक आम नागरिक शामिल है, भी मामूली तौर पर जख्मी हो गए।”
बलवल ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है।
भाषा नोमान प्रशांत
प्रशांत