मेघालय में कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत

Road Accident News: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 11:59 PM IST

Korba News | Photo Credit: IBC24

शिलांग: Road Accident News मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक कार के 70 फुट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक गर्भवती महिला शामिल है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शिलांग-डावकी रोड पर रिंगैन के पास रविवार शाम करीब सात बजे हुई।

Read More: Bihar Teacher Domicile Policy: पूरी हुई प्रदर्शनकारियों की मांग, शिक्षक बहाली में लागू हुई डोमिसाइल नीति, खुद सीएम ने किया ऐलान 

Road Accident News पुलिस के अनुसार, कार शिलांग से पिनुरस्ला जा रही थी, इस दौरान खतरनाक मोड़ों और कम दृश्यता के कारण चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें संदेह है कि कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। कई घंटों के प्रयास के बाद सिर्फ तीन शव बरामद किए जा सके हैं।’’

Read More: Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान को सीएम धामी ने बताया जनांदोलन, उत्तराखंड वासियों से की ये खास अपील 

उन्होंने बताया कि सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और मृतकों में एक गर्भवती महिला शामिल है। अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर निर्माण कार्य 2023 से जारी है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘‘सड़क पर कोई संकेतक नहीं हैं, कोई सुरक्षा रेलिंग नहीं है और सुबह के समय दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है। यह सच में बहुत खतरनाक है।’’