लुधियाना में कार के पलट जाने से पांच लोगों की मौत

लुधियाना में कार के पलट जाने से पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 11:22 AM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 11:22 AM IST

लुधियाना, आठ दिसंबर (भाषा) पंजाब के लुधियाना में टोल प्लाजा के पास एक कार के सड़क पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से दो नाबालिग लड़कियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यहां रविवार मध्य रात्रि को हुई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि शव क्षत-विक्षत हो गए।

पुलिस ने बताया कि वाहन की गति बहुत तेज थी और चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया।

पुलिस ने बताया कि कार के पलट जाने के बाद उस पर सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी