नोएडा में शराब तस्करी के मामले में पांच लोग गिरफ्तार
नोएडा में शराब तस्करी के मामले में पांच लोग गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) नोएडा में बृहस्पतिवार को शराब तस्करी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गई।
सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से हरियाणा मार्का शराब तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की। इस बीच, सेक्टर 20 थाना पुलिस ने शराब तस्करी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह सेक्टर-107 के पास से अमित बसराम को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 12 लीटर हरियाणा मार्का शराब तथा थाना सेक्टर 20 से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों से खेमचंद, गौरव, कृष्णा तथा अमित नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुल पांच पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी

Facebook



