Auto collides with bus of Sabarimala pilgrims
Churu Road Accident: चूरू। राजस्थान के चूरू जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें अब तक पांच लोगों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कारों में आमने सामने की टक्कर हुई है। यह मामला राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर का बताया जा रहा है।
Churu Road Accident: वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि गांव भादासर के नजदीक यह सड़क हादसा हुआ है। गांव के बाहर से होकर गुजरने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ। बीच में डिवाइडर नहीं होने और सड़क पर रोड लाइट नहीं होने के कारण आमने सामने से दोनो गाड़ियों में टक्कर हो गई। दोनो गाड़ियों में करीब दस लोग बताए जा रहे हैं। इनमें से चार की मौके पर ही मौत, एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकि बचे पांच में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।