Maoists killed villager
पखांजुर। चुनाव के नतीजे आने में जहां कुछ ही दिन शेष रह गए हैं तो वहीं, माओवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन वे किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कभी ग्रामीणों को वोट देने से मना करने के लिए धमकाना तो कभी किसी नेता की हत्या करने की धमकी, चुनावी साल में इनका आतंक हद से ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच माओवादियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक पुलिस पटेल के रूप में काम कर रहा था। सूरजागढ़ खनन परियोजना में उस पर दलाली का आरोप है। बता दें कि माओवादियों ने छग की सीमावर्ती इलाके में घटना को अंजाम दिया है। गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील की यह पूरी घटना है।
बता दें कि कांकेर में भी आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि DRG और BSF जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। हालांकि किसी भी तरह की हताहत की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि आमाबेड़ा क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। SP दिव्यांग पटेल ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है।