गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र में तैरते समय पांच लोग लापता

गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र में तैरते समय पांच लोग लापता

गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र में तैरते समय पांच लोग लापता
Modified Date: December 11, 2025 / 11:08 am IST
Published Date: December 11, 2025 11:08 am IST

गुवाहाटी, 11 दिसंबर (भाषा) असम में गुवाहाटी के खड़गुली क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी में तैरने के दौरान पांच लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को भक्ति कुटीर इलाके में आठ लोग नदी में तैरने उतरे थे।

उन्होंने बताया ‘‘इनमें से तीन लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जबकि पांच अब भी लापता हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तलाश और बचाव अभियान चला रही हैं।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी शव की बरामदगी नहीं हुई है और लापता व्यक्तियों की पहचान भी नहीं हो सकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘नवीनतम जानकारी के अनुसार बचाव अभियान जारी है। क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है ताकि टीम निर्बाध रूप से काम कर सकें।’’

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर नदी में पानी का बहाव तेज़ होने के कारण अभियान चुनौतीपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऊपरी सतह पर पानी शांत दिखता है, लेकिन नीचे तेज बहाव है। संभावना कम है कि लोग उसी स्थान पर हों। हम उन्हें निचले क्षेत्रों में भी तलाश रहे हैं।’’

भाषा मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में